हाल ही में “हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन” का ट्रेलर जारी किया गया जिसमे दोस्ती और भरोसे की ताकत को देखने का प्रयास किया गया है। यह ब्रिटेन की लेखिका क्रेसिडा काउवेल के किताबी कहानी पर आधारित होने जा रहा है।
फिल्म को बेहतर तरीके से फिल्माने के लिए फुली एनिमेटेड श्रृंखला को आगे बढ़ाया गया है इसे ड्रीमवर्क्स एनिमेशन के द्वारा बनाया गया है। फिल्म में हिकअप जो बर्क का बेटा होता है वह औरों वाइकिंग्स की अपेक्षा कमजोर रहता है। वह ड्रैगन के शिकार करने के वजय उससे दोस्ती करना चाहता है इसी क्रम में उसे एक घायल नाइट फ्यूरी ड्रैगन मिलता है जिसके मुंह के दांत नहीं होते हिकअप और ड्रैगन के बीच गहरी दोस्ती हो जाती है।
फिल्म के मुख्य किरदार में हिकअप होते है इसके साथ ही बिना दांत के ड्रैगन होता है। एस्ट्रिड जो हिकअप और ड्रैगन का दोस्त होता है, स्टॉइक जो हिकअप का पिता होता है बर्क का प्रमुख।..
इसके कई अन्य पार्ट आ चुके है इसके पहले पार्ट 2010 में आई जिसमे हिकअप और टूथलेस ड्रैगन के दोस्ती हुई। इसके बाद दूसरे पार्ट 2014 में आया जिसमें हिकअप ड्रैगन के साथ रहने का तरीका सिखा। अंतित पार्ट 2019 में आया जिसमें हिकअप और टूथलेस की विदाई की कहानी को दिखाया गया है।
इन्हे भी पढ़े :
“मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग” 8वा किस्त जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
Mufasa:The Lion King का ट्रेलर हुआ जारी होगी कई भारतीय भाषाओं में रिलीज।
रिडले स्कॉट के द्वारा निर्देशित “Gladiator 2” का ट्रेलर हुआ आउट।