Housefull 5 Worldwide Collection: अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म हाउसफुल 5 साल ही सबसे बड़ी बजट वाले कॉमेडी फिल्म रहा है। फिल्म की लागत 250 करोड़ से ऊपर को रही है। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित फिल्म हाउसफुल 5 अपेक्षा के अनुकूल नहीं निकला सबसे बड़ी कारण बताए जा रही है इसका बजट ज्यादा होना।
जून के महीने में रिलीज फिल्म हाउसफुल 5 काफी सुर्खियां में रहा था, बाबजूद 300 करोड़ को कमाई करने में सफल रही है। साल 2025 के सबसे हिट फिल्मों में से एक होने वाले था लेकिन अलग अलग समीक्षक कमाई को प्रभावित किया है।
अगर बात करे दुनिया भर में कमाई को लेकर तो बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 289 करोड़ की कमाई करने में सफल रहा है। 2025 में “छावा” के बार दूसरा बॉलीवुड फिल्म बन गया है जो कमाई करने में अबल रहा है। अक्षय कुमार की “सूर्यवंशी” के बाद दूसरी बड़ी फिल्म बन गया है।
इन्हे भी पढ़े:
Baghi 4 movie release date जानिए कब होगी टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार मूवी रिलीज?