हाल ही में बहुप्रतिक्षित फिल्म “HouseFull 5” का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाल एक लांच इवेंट के दौरान फिल्म को लेकर कहा इस पार्ट में अनोखे अध्ययन जुड़ेंगे जिससे प्रशंसकों के हंसी और ठहाके में वृद्धि होगी।
आगामी तारीख 6 जून 2025 को रिलीज होने वाला फिल्म को लेकर कयास लगाई जा रही है कि फिल्म हर मोड पर नए खुलासे करते दिखेंगे।
फिल्म में फरदीन खान की वापसी होने जा रही है जो कि 10 साल से अधिक समय हो गए बड़े पर्दे पर नजर नहीं आते,फरदीन खान के फैंस में खुशी की लहर है फिल्म और मजेदार होंगे।
फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आयेगे मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलिन फर्नांडीस,सोनम बाजवा, नर्गिस फाकरी, संजय दत, जैकी श्रॉफ,नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जोनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, दिनो मोरिया जैसे बड़े कलाकार नजर आयेगे।
इन्हें भी पढ़ें:वायरल सॉन्ग “रानो बम्बई की रानो” पर थिरकती नजर आई पूजा।