हाल ही में एक्शन ड्रामा फिल्म “हिट 3” का ट्रेलर रिलीज किया गया, फिल्म के ट्रेलर जबरदस्त कहानी पर आधारित फिल्म पर बनी हुई जिसमे मुख्य किरदार नेचुरल स्टार नानी शामिल है।
2 मिनट 11 सेकंड की ट्रेलर जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक सिनेमेटिक से भरपूर है जिसमे जम्मू कश्मीर में इलाके में पोस्टिंग एक ऑफिसर को दिखाया गया है। इसी बीच हेड क्वार्टर में वॉकी टॉकी से मैसेज दिया जाता है आपका ऑफिसर खतरे में है, इसके रिप्लाई में दिया गया ऑफिसर खुद एक खतरा है।..
अर्जुन सरकार के किरदार में नेचुरल स्टार नानी गजब के लुक में नजर आ रहे है। इसके लेखक और डायरेक्टर Dr सैलेश कोनानु, प्रड्यूसर प्रशांत टिपिरेनी। म्यूजिक मिकी जे मेयर ने दिया है। सिनेमायोग्राफी सानू जॉन वर्गीस , एडिटर कार्थिका श्रीनिवास।
नानी हिट के बाद हिट दे रहे है इस इस हंटर्स कमांड हिट की तीसरी किस्त 1 मई 2025 को भारतीय सभी भाषाओं में रिलीज करने की उम्मीद जताई जा रही है।
इन्हे भी पढ़े:
रजनीकांत अभिनीत फिल्म “कुली” का फर्स्ट लुक हुआ जारी। मेकर्स ने स्टारकास्ट की भी जानकारी दी।
“कांगूवा” का पोस्ट थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग डील, सूर्या के फिल्मों के अब तक का सबसे बड़ा डील
“गब्बर सिंह” फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर कमल कर दिया। पवन कल्याण के तो निकल पड़ी।