ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल के गाने “हल्का साउंड” काफी तबाही मचा रखा है।
खेसारी लाल एक्ट्रेस कोमल सिंह के साथ किया ऐसा डांस फैंस हक्के बक्के रह गए। गाने के स्वर खेसारी लाल यादव और फीमेल सिंगर्स में उनका साथ दिया है, शिल्पी राज।
लिरिक्स कृष्ण बेदर्दी ने लिखा है, म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा जी है, गाने में कोमल सिंह और खेसारी लाल ने नृत्य किया है उसे डायरेक्ट किया है लक्की विश्वकर्मा ने । DOP राहुल यादव, एडिटर आनद कुमार रहे है।
गाने पर फैंस का रिएशन तो देखते ही बन रहा है पिछले 24 घंटे में 3 मिलियन व्यु यूट्यूब पर आ चुके। एंटरटेनमेंट कैटेगरी में टॉप 7 पर ट्रेंड करते नजर आ रहा। फैंस के एक से बडकर एक कमेंट 100 मिलियन पक्का तो कुछ फैंस ने सुपर सॉन्ग कहा है।
इन्हे भी पढ़े:
“झगड़ा गोतिन गोतिन के” तीनों गोतिन के लड़ाई से भूचाल आने की संभावना है और आपके लिए ढेर सारे मस्ती।
“क्रांतिकारी बहू”का ट्रेलर हुआ लॉन्च, काजल रघुवाणी लेगी बदला।
“जैसी सास वैसी बहू” का ट्रेलर हुआ आउट, बहू ने जमकर सास से बदला लिया।