एमएस प्रेजेंट “गुटर गूं का सीजन 2” का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जो कॉलेज लाइफ पर आधारित होने वाले है। इस सीजन के निर्माता गुनीत मोंगा और अचिन जैन है डायरेक्ट साकिब पंडोर ने किया है।
गुटर गू 2 में पहले सीजन जैसा ही कहानी को आगे बढ़ाने की कोशिश किया गया है जिसमे ऋतु और अनुज किशोरअवस्था में प्यार और रोमांस अजीबोगरीब स्थिति से गुजरते है। स्कूल की पढ़ाई के बाद कॉलेज की पढ़ाई के दौरान उनके व्यक्तिगत रिश्ते में काफी उतार चढ़ाव आते हैं और इन बदलाव से कैसे निपटते इसी को बेस बनाकर कहानी को आगे बढ़ाया गया है।..
इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाने वाले में से अश्लेषा ठाकुर मुख्य किरदार में है, विशेष बंसल मुख्य मेल किरदार में है इसके अलावा स्क्रीपले डायलॉग गुंजन सक्सेना, गरिमा कुंजरी आदि अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
ऋतु और अनुज की गुटुर गू सीजन को 11 अक्टूबर से अमेजन Mx प्लेयर पर बिल्कुल फ्री देखा जा सकेगा।
इन्हे भी पढ़े:
“Squid Game” का सीजन 2 हुआ आउट, मेकर्स टेंस और दिलचस्प गेम को शामिल किया है।
टीवीएफ़ क्रिएशन पंचायत का रीमेक “Thalaivettiyaan Paalayam” का ट्रेलर आउट।
“ताजा खबर” सीजन 2 का ट्रेलर आउट हुआ,भुवन को हुआ अनोखा वरदान का एहसास।