Game Changer 1st Day Collection:बीते शुक्रवार को गेम चेंजर रिलीज किया गया, जो तेलगु भाषा किए राजनीतिक फिल्म है, इसके निर्देशक एस शंकर है जिन्होंने पहली तेलगु फिल्मों से शिरकत किया है। इसे श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन के तहत बनाया गया है।
फिल्म में मुख्य भूमिका में रामचरण अंजलि , कियारा आडवाणी , एसजे सूर्या जैसे महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है,फिल्म के ट्रेलर और प्रमोशन काफी जम के किया गया था इसका परिणाम साफ तौर पर फिल्मों की कमाई पर देखी जा रही है।..
View this post on Instagram
सैनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात की जाए तो तेलगु में नेट कलेक्शन 42 करोड़ कर लिया गया है, तमिल में 2.1 करोड़, हिंदी में 7 करोड़, कन्नड़ में 0.1 करोड़ और मलयालम में 0.05 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई हुई है। कुल कमाई की बात करे तो 51.25 करोड़ की कमाई कर डाला है।
इन्हे भी पढ़े:
“गेम चेंजर” का ट्रेलर हुआ आउट प्रशंसकों ने काफी पसंद किया।
“पुष्पा 2” के आंधी में धरे रह गए सारे रिकॉर्ड, एस एस राजामौली के फिल्म भी घुटने टेक दिए ।