यूट्यूब टीवी के यूजर्स अब डिज्नी के प्रोग्राम नही देख पाएंगे यूट्यूब पर कारण बताया जा रहा है की डिज्नी अपने प्रोग्राम को यूट्यूब पर डालने हेतु काफी ज्यादा पैसों की माग कर रहे है जिसमे यूजर्स को काफी मंहगा भुक्तान करना पड़ेगा जिस से यूट्यूब सहज नहीं दिखे।
यूट्यूब टीवी द्वारा 30 अक्टूबर को एक बयान में कहा गया की काफी प्रयासों के बाबजूद भी डिज्नी के साथ उचित वार्ता पर पहुंच नही सके।
डिज्नी अपने सामग्री को यूट्यूब पर प्रतिबंध कर दिया गया है क्योंकि दोनों में आर्थिक समझौता विफल रहा है। ईएसपीएन और एबीसी जैसे चैनलों से भी अपने सामग्री को हटा दिया है।
इन्हे भी पढ़े:

