जूनियर NTR अभिनित फिल्म “देवरा पार्ट 1″ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। तेलगु भाषा में एक्शन ड्रामा थ्रिलर देवरा पार्ट 1 बड़े फिल्मों में शुमार होने वाला है इसके निर्माता सुधाकर मिक्कीलिनेनी और नंदमुरी कल्याण राम जी है तथा डायरेक्टर कोराटला सिवा है।
समुद्र की कहानी पर आधारित देवरा समुद्र पर राज करने वाले माफिया के खिलाफ जंग छेड़ देता है। डर को पार करना है तो देवो की कहानी सुनो, डर को समझना है तो देवरा की कहानी सुनो के साथ देवरा के किरदार जूनियर NTR काफी बखान किया जा रहा है। नेगेटिव रोल में सैफ अली खान के धोखे और दुश्मनी को काफी कम दिखाया गया है, शायद मेकर्स फिल्म में रोमांच पैदा करने के लिए किया गया हो।
फिल्म में लव एंगल देने के लिए फीमेल मुख्य किरदार जहांवी कपूर को कास्ट किया गया है। सैफ अली खान मुख्य खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे,श्रुति मराठे,प्रकाश राज, श्रीकांत और शाइन टॉम चाको जैसे स्टारकास्ट नजर आने वाले है।…
फिल्म की बजट 200 से 300 करोड़ के बीच आकी गई है, फिल्म की स्क्रीन टाइमिंग 178 मिनट होने जा रहा है। मेकर्स इन्हे 27th सितंबर 2024 को वर्ल्ड वाइड विभिन्न भाषाओं रिलीज करेंगे ।
इन्हे भी पढ़े;
बहुप्रतीक्षित फिल्म “कंगुवा” सिनेमा घरों में दस्तक देने आ रही है जानिए कब होगी रिलीज।
रजनीकांत अभिनित फिल्म “कूली” नागार्जुन का वीडियो लीक से तूफान आ गया फैंस के बीच।
इंतजार हुआ खत्म चियान विक्रम की फिल्म “थंगलान”आ रहा है ओटीटी पर ।