Devra Part 1 Box Office Collection: पैन इंडिया फिल्म “देवरा पार्ट 1″ बॉक्स ऑफिस पर तवाहि मचा रखा है। मेकर्स ने जनवरी के महीने से फिल्म के प्रोमोशन के कोई कमी न छोड़ी इसी का परिणाम है की फिल्म बंपर कमाई करते हुए आगे बढ़ रहा है।
देवरा पहले दिन की कमाई तेलगु भाषा में 82.5 करोड़ की कमाई करी, हिंदी भाषा में 73.25 करोड़ की कमाई,7.5 करोड़ कन्नड़ में,0.35 करोड़ तमिल की जबरदस्त कमाई किया है।..
View this post on Instagram
वही दूसरे दिन की कमाई यही ही शनिवार की कमाई की बात करे तो 38.2 करोड़ तेलगु, 27.55 करोड़ की कमाई हिंदी भाषा से किया है, 9 करोड़ की कमाई कन्नड़ से 0.35 करोड़ की कमाई तमिल क्षेत्र से किया है।
अभी तक की कुल कमाई की बात करे तो टोटल 142.32 करोड़ की नेट कलेक्शन के साथ देवरा पार्ट 1 अंधी की तरह आगे बढ़ते नजर आ रहे है।
इन्हे भी पढ़े:
चिरंजीवी कोनिडेला को मिला “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड” का प्रमाण पत्र
फिल्म “कांगुवा” के इवेंट में सूर्या ने फैन वॉर को लेकर क्या कहा।
जूनियर NTR अभिनित फिल्म “देवरा पार्ट 1” का ट्रेलर रिलीज हो गया है।