रितेश पांडे के आवाज में “दीवाना एक प्रेम कथा” रिद्दी म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर तले रिलीज किया गया है। गाने के म्यूजिक मंजी मीत और संगीत धर्मेंद्र चंचल ने लिखा है।
गाने को अपने सुरीला आवाज मैं रितेश पांडे ने पिरोहया है,जो जवां दिलों की धड़कन बनने जा रही है। गाने के कास्ट में तोशी द्विवेदी, मांगो मान और जानू यादव है। प्यार के दास्तान को इस गाने के माध्यम से बखूबी देखने का प्रयास किया गया है।
निर्देशक आशीष यादव, एडिटर अलोक गुप्ता, डिजिटल रिशु पांडे ने संभाला है। कैमरा सुनील बाबा व गौरव ,परिकल्पना छोटन पांडे,निर्माता राजीव पांडे।
इन्हे भी पढ़े:
“हाथी मेरे साथी” का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इंसान और जानवर का मनमोहक प्रस्तुति।
“टिकुलिया मारे जान” फैंस के प्यार से हुआ ब्लास्ट खेसारी लाल के तो बल्ले बल्ले।
“हल्का साउंड” में खेसारी संग कोमल सिंह ने हाई वोल्टेज कमर थिरकाया।
“झगड़ा गोतिन गोतिन के” तीनों गोतिन के लड़ाई से भूचाल आने की संभावना है और आपके लिए ढेर सारे मस्ती।