खबर आई है कि बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी दे दे प्यार दे के सीक्वल में आधिकारिक तौर पर देरी हो गई है और अब यह 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
निर्देशक अंशुल शर्मा की दे दे प्यार दे 2 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, जिसकी जगह अब देवगन की क्राइम थ्रिलर रेड 2 ने ले ली है। डीडीपीडी 2 की नई रिलीज डेट मूल रिलीज डेट के ठीक एक साल बाद है। छापेमारी 2 – 14 नवंबर, 2024।..
#DeDePyaarDe2 will release on 14th November 2025. The film is directed by #AnshulSharma, produced by #BhushanKumar, #KrishanKumar, #LuvRanjan & #AnkurGarg and written by #TarunJain & Luv Ranjan. pic.twitter.com/9FL83DxSjg
— T-Series (@TSeries) December 19, 2024
टी-सीरीज़ और लव फिल्म्स द्वारा निर्मित, डीडीपीडी 2 में अजय देवगन रकुल प्रीत सिंह के साथ अपनी भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे, जो 2019 में रिलीज़ हुई पहली फिल्म में अपनी भूमिका को दोहरा रही हैं। इस साल की सुपरहिट फिल्म शैतान के बाद अजय।
सीक्वल में रकुल प्रीत सिंह के परिवार में आशीष (अजय देवगन) और आयशा (रकुल) के रिश्ते की हास्य घटनाएं दिखाई जाएंगी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है।
इन्हे भी पढ़ें:
गदर निर्देशक “अनिल शर्मा” क्यों लेकर आ रहे है वनवास।
मेकर्स ने “स्वदेश” के 20 वर्ष पूरे होने पर खुशी जाहिर करते नजर आए।