हाल ही में “डकैत ए लव स्टोरी” का फर्स्ट लुक जारी किया गया है, आने वाली जबरदस्त फिल्म होने वाला हैं इसके निर्देशन शेनिल देव ने किया है,उनके द्वारा पहली निर्देशित फिल्म मनी जा रही है।
इसके सह निर्मित सुप्रिया यारलागड्डा और सुनील नारंग है, आपको बताते चले कि फिल्म को एक साथ हिन्दी और तेलगु दोनों भाषा में एक साथ शूटिंग किया जा रहा है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में होंगे।
फिल्म की कहानी अदिवी शेष और शनील देव ने लिखा है,निर्माण सुप्रिया यार्लागड्डा के द्वारा किया जा रहा है,छायांकन दानुश भास्कर द्वारा किया गया है।..
View this post on Instagram
आपको बता दे कि फिल्म में पहले श्रुति हासन को लिया गया था लेकिन मेकर्स ने किसी कारणवश उन्हें इस भूमिका से हटा दिया। मृणाल ठाकुर को अदिवी शेष के जन्म दिन पर यानी की 17 दिसंबर को नए भूमिका में देखने की घोषणा कर दिया गया है।
इन्हे भी पढ़े :
“एटली” आगामी फिल्म “विजय सेतुपति” के साथ करेगे ।
“नंदामुरी बालकृष्ण” के “अखंड 2” का शूटिंग शुरू हो चुका है, इस दिन होंगे रिलीज।