कोर्ट स्टेट vs अ नोबडी यह एक तेलुगु ड्रामा फिल्म है जिन्हें “adivi productions” के बैनर तले फिल्माया गया था जिसके निर्देशन राम जगदीश द्वारा किया गया और इसके स्टारकास्ट में मुख्य भूमिका में नानी, शिवाजी, साई कुमार,हर्शा वर्धन, सुभलेखा सुधाकर, सुरभि प्रभावती और राजशेखर, रोहिणी जैसे मुख्य कलाकार इस फिल्म में है।
इस फिल्म को 14 मार्च 2025 को राष्टीय सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छी रही।
Court State vs a Nobody on Netflix?
इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन पूरा होने के बाद अब नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा इस फिल्म को नेटफ्लिक्स कंपनी ने ₹8 करोड़ रुपए में डिजिटल राइट्स खरीद लिए है इस फिल्म को 11 अप्रैल 2025 को हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ भारतीय भाषाओं में रिलीज करने की योजना जताई जा रही है।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें:-
The family man season 3 वेब सीरीज कब होगी रिलीज जानिए स्टारकास्ट और इनकी रिलीज