पिछले कुछ समय से फैंस के बीच चटोरी बहू का फर्स्ट लुक जारी होने पर काफी चर्चा में रहा है। अब टीजर B4U भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल पर ट्रेलर आउट हुआ । आइए जानते है स्टारकास्ट व अन्य महत्वपूर्ण बाते
चटोरी बहू के स्टारकास्ट
निर्देशक इश्तियाक शैख बंटी के निर्देशन में बनी फिल्म चटोरी बहू के किरदार में स्मृति सिन्हा लीड रोल में रहती है। एक्टर जय यादव , किरण यादव सास की भूमिका में , विद्या सिंह, वंदन दुबे, कंचन मिश्रा, प्रिया दीक्षित, अनु ओझा , पल्लवी कोहली , भूपेद्र सिंह महत्त्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
कथा संवाद अरविंद तिवारी ने लिखा है, संगीतकार ओम खा, गीतकार अरविंद तिवारी व प्यारे लाल यादव। संकलन धरम सोनी , छ्याकान डी के शर्मा, क्रोयोग्राफर कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतम जी है। अब बात करते है निर्माता की, इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी जी है।
चटोरी बहू के ट्रेलर
ट्रेलर में स्मृति सिन्हा के चटोरी होने के वजह से बनाता नही है लेकिन एक टाइम ऐसा होता है को खाना खजाना में एक लाख का इनाम पाने की लालसा से दोनो सास बहू को एक होना पड़ता है। इनाम के राशि तत्काल न मिलने पर किरण यादव जो को सासु मां के रोल में रहती है स्मृति सिन्हा पर जुल्म करती है।..
इन्हे भी पढ़े:
“दुल्हन वही जो धन लाए” का फर्स्ट लुक हुआ जारी।
“खेसारी लाल” के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी एक से बडकर एक 2 फिल्मे यूट्यूब पर प्रीमियर होने जा रही है।
“सास ससुर बिन आंगन ना सोहे” टीजर हुआ आउट । जानिए स्टारकास्ट अन्य कलाकर के बारे में