हाल ही में एक जबरदस्त फिल्म रिलीज होने वाली हैं इस फिल्म का नाम छपरावाली सिवानवाली है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार अंजना सिंह, तथा संजना पांडे हैं।इस फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर तथा संदीप सिंह है।
छपरावाली सिवानवाली फिल्म के स्टारकास्ट
इस फिल्म के स्टारकस्ट लाडो मधेशीय, गोलू तिवारी, विद्या सिंह, प्रिय पारुल, सृष्टि मिश्रा, दीक्षा मिश्रा, तथा राम नरेश श्रवण है।छपरावाली सिवानवाली फिल्म में अंचना सिंह के घर वाले संजना पांडे को आगे नहीं पढ़ना चाहते हैं मगर अंचना सिंह संजना पांडे को पढ़ना चाहती हैं।इस फिल्म के पटकथा मंजुल ठाकुर, अरविंद तिवारी संगीतकार ओम झा तथा गीतकार प्यारे लाल यादव है।
छपरावाली सिवानवाली ट्रेलर
छपरावाली सिवानवाली फिल्म में अंचना सिंह संजना पांडे को पढ़ा लिखा कर टीचर बना देती है। फिर बाद में संजना पांडे को अपने विचर होने पर घमंड हो जाता है, ओर वो अपने घमंड में इतना चूर हो जाती हैं कि अपना लाया समान किसी को छूने भी नहीं देती है।इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन आय विजन, छायांकन सुनील आहेर, तथा आर्ट डायरेक्टर नजीर शेख है।
कब होगी रिलीज
मेकर्स ने फिल्म रिलीज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फैंस को बेसब्र होते देख जून जुलाई महीने में सिनेमा घरों में दस्तक देंने की उम्मीद है।।
इन्हें भी पढ़ें: हाल ही में भोजपुरी फिल्म रिलीज “अग्निसाक्षी” हुआ सिनेमा घर में दिया दस्तक