“छपरावाली सिवानवाली” में दिखेंगी भोजपुरी के दो क्वीन, जानिए कब होगी रिलीज।

Sony Kumari

हाल ही में एक जबरदस्त फिल्म रिलीज होने वाली हैं इस फिल्म का नाम छपरावाली सिवानवाली है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार अंजना सिंह, तथा संजना पांडे हैं।इस फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर तथा संदीप सिंह है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरावाली सिवानवाली फिल्म के स्टारकास्ट

इस फिल्म के स्टारकस्ट लाडो मधेशीय, गोलू तिवारी, विद्या सिंह, प्रिय पारुल, सृष्टि मिश्रा, दीक्षा मिश्रा, तथा राम नरेश श्रवण है।छपरावाली सिवानवाली फिल्म में अंचना सिंह के घर वाले संजना पांडे को आगे नहीं पढ़ना चाहते हैं मगर अंचना सिंह संजना पांडे को पढ़ना चाहती हैं।इस फिल्म के पटकथा मंजुल ठाकुर, अरविंद तिवारी संगीतकार ओम झा तथा गीतकार प्यारे लाल यादव है।

छपरावाली सिवानवाली ट्रेलर

छपरावाली सिवानवाली फिल्म में अंचना सिंह संजना पांडे को पढ़ा लिखा कर टीचर बना देती है। फिर बाद में संजना पांडे को अपने विचर होने पर घमंड हो जाता है, ओर वो अपने घमंड में इतना चूर हो जाती हैं कि अपना लाया समान किसी को छूने भी नहीं देती है।इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन आय विजन, छायांकन सुनील आहेर, तथा आर्ट डायरेक्टर नजीर शेख है।

कब होगी रिलीज

मेकर्स ने फिल्म रिलीज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फैंस को बेसब्र होते देख जून जुलाई महीने में सिनेमा घरों में दस्तक देंने की उम्मीद है।।

इन्हें भी पढ़ें:  हाल ही में भोजपुरी फिल्म रिलीज “अग्निसाक्षी” हुआ सिनेमा घर में दिया दस्तक

Share This Article
Leave a Comment