“Bonita” यो यो हनी सिंह के नए गाने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कहर बरपाया।

BB Fitoor Rar

गुलशन कुमार और टी सीरीज प्रेसेंट “Bonita” हाल ही में यो यो हनी सिंह के सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है।

सॉन्ग Bonita के सिंगर यो यो हनी सिंह और द शम्स ने दिया है,लिरिक्स राइटर की बात करे तो द शम्स और एमडी हयात और लियो ग्रेवल ने दिया है। म्यूजिक को कंपोज हनी सिंह ने किया है।

फैंस का काफी प्यार हनी सिंह के इस गाने को मिल रहा है, टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन से अधिक व्यू मिली है 1 मिलियन से अधिक लाइक मिले है।..

सोशल मीडिया यूट्यूब पर 1 लाख से अधिक कॉमेंट किया गया है इस गाने को लेकर जिसमे फैंस ने सबसे बड़ी अबतक एल्बम होने वाला है। कुछ ने तारीफो को फूल बांध दी बोला है इस दुनिया में सबसे अलग कुछ है तो वो है हनी सिंह पाजी।

इन्हे भी पढ़े:

रोमांटिक ड्रामा फिल्म “सनम तेरी कसम” का सीक्वल हुआ कन्फर्म।

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव” ट्रेलर हुआ लॉन्च, बंदिसों को तोड़ कर सपने साकार करने की जुनून।

आलिया भट्ट अभिनीत “जिगरा” का ट्रेलर हुआ आउट जानिए कब होगी रिलीज।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now