गुलशन कुमार और टी सीरीज प्रेसेंट “Bonita” हाल ही में यो यो हनी सिंह के सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है।
सॉन्ग Bonita के सिंगर यो यो हनी सिंह और द शम्स ने दिया है,लिरिक्स राइटर की बात करे तो द शम्स और एमडी हयात और लियो ग्रेवल ने दिया है। म्यूजिक को कंपोज हनी सिंह ने किया है।
फैंस का काफी प्यार हनी सिंह के इस गाने को मिल रहा है, टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन से अधिक व्यू मिली है 1 मिलियन से अधिक लाइक मिले है।..
सोशल मीडिया यूट्यूब पर 1 लाख से अधिक कॉमेंट किया गया है इस गाने को लेकर जिसमे फैंस ने सबसे बड़ी अबतक एल्बम होने वाला है। कुछ ने तारीफो को फूल बांध दी बोला है इस दुनिया में सबसे अलग कुछ है तो वो है हनी सिंह पाजी।
इन्हे भी पढ़े:
रोमांटिक ड्रामा फिल्म “सनम तेरी कसम” का सीक्वल हुआ कन्फर्म।
“सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव” ट्रेलर हुआ लॉन्च, बंदिसों को तोड़ कर सपने साकार करने की जुनून।
आलिया भट्ट अभिनीत “जिगरा” का ट्रेलर हुआ आउट जानिए कब होगी रिलीज।