Bollywood Cinema में बहुतों सितारों की अपनी एक अलग कहानी होती है जिसे बयां करना अपने आपको फिर से वही दुख को याद करने से डर लगता है कि वैसा दिन वापिस कभी न आए।
बॉलीवुड इंडस्ट्री और रुपहले सपनों का शहर मुंबई बहुत लोगो के लिए महज एक सपनों का शहर है कुछ के सपने टूटते है तो किसी के बनते है बनते बहुत कम लोगों के ही है अधिकतर लोगों के हाथों में निराशा ही हाथ लगती है लेकिन निराशा उन लोगों के हाथ में लगती है जिसके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस, निरंतरता का अभाव और जिनका दिमाग चंचल होता है वहीं लोग अपने सपने को अधूरा ही मानते है ऐसे ही बहुत बड़े बड़े दिग्गज जो मुश्किल परिस्थिति में भी नहीं झुके और मुश्किलों का सामना किया वहीं आज प्रेरणा बने है आइए जानते है कौन कौन है वे:-
Shahrukh Khan
शाहरुख खान के पिताजी की मृत्यु के बाद पूरा घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। जब वे मुंबई आए तो उनके जेब में सिर्फ 100 रूपये थे फिर उन्हें सर्कस में काम करना पड़ा फिर तब जाकर वह फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उसने कई सुपर हिट फिल्म की आज वो बॉलीवुड के किंग खान के नाम से प्रसिद्धि है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Rajkumar Rao
हरियाणा के गांव गुरुग्राम से संबंध रखते है। एक्टिंग का काफी जुनून था लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। जब मुंबई पहुंचे तो जेब में सिर्फ 18 रूपये थे कभी बिस्किट और फ्रूटी पीकर दिन गुजारे। धीरे धीरे थिएटर से पहचान मिली फिर शाहिद न्यूटन और स्त्री जैसी फिल्मों से स्टार बन गए।
View this post on Instagram
Mithun Chakraborty
बंगाल के रहने वाले मिथुन चक्रवर्ती एक्टिंग करने के लिए और फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के लिए मुंबई आते है कई दिनों तक भूखे सड़कों के किनारे पर सोते है स्ट्रगल बहुत करने पर वह डिप्रेशन के शिकार हो जाते है लेकिन जब mrigyaa से डेब्यू किया तो उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।
View this post on Instagram
Akshay Kumar
दिल्ली में बचपन एक छोटे से घर में गुजरा। फिर बैंकॉक गए वहां पर वेटर का काम किया और मार्सल आर्ट्स सीखने के बाद मुंबई पहुंचे और मॉडलिंग किया फिर जाकर उन्हें फिल्मों में रोल मिलने लगा तब वो सुपरस्टार बन गए आज वो खिलाड़ी के नाम से मशहूर है।
View this post on Instagram
Manoj Bajpayee
बिहार के एक छोटे से गांव से संबंध रखते है। गांव में एक सिनेमा हॉल था जहां से उन्हें प्रेरणा मिली उसके बाद वे NSD पहुंचे जिसमें 3 से 4 बार रिजेक्ट हुए फिर भी हार नहीं माने एक्टिंग का जुनून ही इस कदर था और मन लगाकर एक्टिंग काम करने लगे फिर तब उन्हें Satya और The Family Man ने सफलता दिलाई।
View this post on Instagram
Boman Irani
फोटो स्टूडियो में फोटोग्राफर का काम करते थे और होटल में भी वेटर का भी काम किया लेकिन एक्टिंग का सपने काफी साल पहले पाल रखा था फिर जाकर थिएटर में ट्रेनिंग लिया और 3 Idiots और Munna Bhai M.B.B.S जैसे फिल्मों से सफलता अर्जित की।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Vicky Kaushal
मुंबई के एक चोल में पले बढ़े आलम यह था कि बाथरूम तक साझा करना पड़ता था। इन्हें एक्टिंग का जुनून इस हद तक था कि इंजीनियर छोर एक्टिंग में उतर गए और मेहनत की सारी हेड पार कर दी। Massan, Uri जैसी फिल्मों ने उनकी करियर ही बदल दी।
View this post on Instagram
Nawazuddin Siddiqui
9 भाई – बहनों में शिक्षा का स्तर काफी निम्न था आगे चलकर केमिस्ट की नौकरी की और वॉचमैन रहे। दिल्ली में NSD में दाखिला लिया। जब मुंबई आए तो कई छोटे रोल किए लेकिन Gang Of Wassepur ने किस्मत ही बदल दी।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें:-
यश रॉकी भाई के 10 ऐसे अनसुने फैक्ट्स जिसे जाने के बाद आप दूसरों को बताने पर हो जायेंगे मजबूर
Google gemini photo trend: नैनो बनाना ने किया ऐसा कमाल सभी इसके मुरीद हुए।