Bhojpuri film: एज शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सीता का वनवास आगामी फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी। फिल्म के निर्माता विजय सिंह और अनंत सिंघल है निर्देशक राज किशोर प्रसाद उर्फ राजू है।
फिल्म के कथा व पटकथा सुरेंद्र मिश्रा व विवेक मिश्रा ने लिखा है वही संगीत साजन मिश्रा गीत प्यारे लाल यादव व सुरेंद्र मिश्रा ने लिखा है छायांकन विजय मंडल, संकलन गुरजंट सिंह ने किया है।
फिल्म में मारधार एक्शन दिनेश यादव और कोरियोग्राफिंग कानू मुखर्जी व सोनू प्रीतम ने किया है। इसके अलावा स्टारकास्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
फर्स्ट लुक में एक महिला बिना मेकअप के दिखाया गया है संभवतः फिल्म के मुख्य किरदार यही होने वाला है,इसके अलावा दो मुस्टंडे गुंडों को दिखाया गया है, जिसमें एक महिला दोनों को सजा देती नजर आती है।
इन्हें भी पढ़ें:काजल राघवानी अभिनीत “लाइका ना चाही डिफेंडर वाला” क्यों ट्रेंड कर रहा है जानिए