हाल ही में एक जबरदस्त फिल्म रिलीज होने जा रही हैं इस फिल्म का नाम बिन पिया डोली बिन पिया गवना है। निर्देशक प्रदीप कुमार गुरुरी, निर्माता संदीप सिंह तथा अविनाश अरोरा है।
बिन पिया डोली बिन पिया गवना के स्टारकास्ट
इस फिल्म में आपको कलाकार के रूप मे संजना पांडे, प्रशांत सिंह, आर्यन बाबू, स्वस्तिका राय, प्रेम दुबे, अनूप अरोरा, अनीता रावत, ढोलू यादव, सृष्टि पाठक, साहिल शेख, प्रेरणा सुषमा, श्रद्धांजलि यादव, संतोष श्रीवास्तव, कंचन मिश्रा, निशा तिवारी तथा रवि तिवारी नजर आयेगे।
फिल्म के ट्रेलर
इस फिल्म में संजना पांडे की रोल निभा रही लड़की की छोटी उम्र में ही शादी करा दी जाती हैं जिससे छोटी लड़की अपने ससुराल नहीं जाना चाहती हैं। फिर बाद में उसे सारा काम सिखाया जाता है। ओर कुछ दिनों बाद उसके पति को सांप काटने के कारण उसका मृत्यु हो जाता हैं और लड़की विधुआ हो जाती है। उसे कोई शृंगार नहीं करने दिया जाता हैं और उसे सफ़ेद साड़ी पहनने की ही अनुमति थी।.
कुछ सालों के बाद संजना पांडे बड़ी हो जाती है और उसकी मां उसकी शादी के लिए उसके पिता से बोलती है फिर बाद में संजना पांडे की शादी होने वाली होती है पर लड़के के पिता को पता चल जाता है कि लड़की विधुआ है जिसके कारण वो रिश्ता तोड़ देते है।फिर अंत में लड़का संजना पांडे से शादी करने को तैयार हो जाता हैं।
इन्हें भी पढ़ें: पवन की चांदनी फिल्म में दिखेंगी पवन सिंह तथा निधि झा। इस दर्द भरे फिल्म को देख कर फैन के आंसू नहीं रुकेंगे।