फ्रेंचाईजी फिल्म “भूलभुलाया”के अगले पार्ट का फैंस के बिच माहौल काफी गरम है। फैंस के बीच में कहा सुनी की जा रही है की इस फिल्म में अक्षय कुमार होंगे या कार्तिक आर्यन या फिर दोनो एक साथ होंगे। इसी सब मुद्दो पर बहस चल रही है, खबर आ रही है की अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी पक्की कर दी है।
कैसे बना भूलभुलाया फ्रेंचाईजी फिल्म
भूलभुलाया फिल्म काफी हॉरर ड्रामा कॉमेडी फिल्म रहा था अक्षय कुमार और विद्या बालन की जोड़ी तगड़ी रही बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुआ था। लेकिन मेकर्स ने भूलभुलाया 2 में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को चुना और विद्या बालन की जगह कायरा आडवाणी को मेकर्स का यह निर्णय सही साबित हुआ। बॉक्स आफिस पर धमाल मचाया उसके बाद नेटरलिक्स पर प्रीमियर किया और काफी सफल भी रहा ।
फिल्म के स्टारकास्ट
इसी करी को आगे बढ़ाते और इसकी लोकप्रियता को देखने के बाद मेकर्स एक बार भी भूलभुलाया 3 आगामी तारीख में रिलीज करने की घोसना की है।
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करे तो तृप्ति डिमरी जो की इस फिल्म में कृति सिंह के किरदार में नजर आने वाली है। लीड एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म की जान है, माधुरी दीक्षित दिव्या सिंह के किरदार में , विद्या बालन अवनी सिंह के रोल में, विजय राज , राजपाल यादव छोटा पंडित, संजय मिश्रा बड़े पंडित, विनीत विजय सिंह के किरदार में , अरुण कुशवाह टिल्लू के रोल में नजर आने वाले है इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
फिल्ममेकर्स और रिलीज डेट
फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी तथा प्रड्यूसर भूषण कुमार और कृष्ण कुमार शामिल है। बैकग्राउंड म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची व प्रोड्यूशन डिजाइनर रजत पोद्दार जी है। फिल्म को जल्द ही वर्ल्ड वाइड 12 नवंबर 2024 को रिलीज की जाएगी।
इन्हे भी पढ़े:
“मुंज्या” कॉमेडी हॉरर फ़िल्म बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कलेशन के बाद ओटीटी पर दिखाएगी दम।
“महाकाव्य रामायण” पर बन रही फिल्म चर्चा गरम, जानिए स्टारकास्ट।
सबसे बड़े वॉर फिल्म “बॉर्डर 2” में नजर आयेंगे “वरन धवन” फैंस के बल्ले बल्ले।