सिंदूर की ललकार हुआ आउट, प्रशंसकों ने किया मनोज तिवारी को सत सत नमन

BB Fitoor Rar

भोजपुरी के सुपरस्टार एवं सांसद मनोज तिवारी ऑपरेशन सिंदूर पर सिंदूर की ललकार गाने के भारतीय सेना का हौसला अबजाई किया है। गाने के स्वर एवं लिरिक्स मनोज तिवारी ने लिखा है।

5 मिनट 51 सेकंड के गाने में  देश के आमजन और सेना का वीरता और साहस को लयबद्ध किया है। फैंस द्वारा  काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ ही घंटों में गाने लाखों बार देखा जा चुका है।.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manoj Tiwari (@manojtiwari.mp)

कुछ फैंस ने गाने को लेकर सत सत नमन करते दिख, कुछ फैंस ने देश के मनोबल को बढ़ाने वाले सॉन्ग कहा है, तो कुछ ने गर्व से सीना चौड़ा हो जाने की बात कही है।

इन्हें भी पढ़ें:आखिर क्यों बनी काजल राघवानी “गुजराती बहु”

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment