भोजपुरी के सुपरस्टार एवं सांसद मनोज तिवारी ऑपरेशन सिंदूर पर सिंदूर की ललकार गाने के भारतीय सेना का हौसला अबजाई किया है। गाने के स्वर एवं लिरिक्स मनोज तिवारी ने लिखा है।
5 मिनट 51 सेकंड के गाने में देश के आमजन और सेना का वीरता और साहस को लयबद्ध किया है। फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ ही घंटों में गाने लाखों बार देखा जा चुका है।.
View this post on Instagram
कुछ फैंस ने गाने को लेकर सत सत नमन करते दिख, कुछ फैंस ने देश के मनोबल को बढ़ाने वाले सॉन्ग कहा है, तो कुछ ने गर्व से सीना चौड़ा हो जाने की बात कही है।
इन्हें भी पढ़ें:आखिर क्यों बनी काजल राघवानी “गुजराती बहु”