Bhojpuri Song: खेसारी लाल और आकांक्षा पूरी के इस गाने ने सोशल मीडिया को ब्लास्ट किया ।

BB Fitoor Rar

Bhojpuri Song: रोशन सिंह और SRK म्यूजिक के बैनर तले बने फिल्म रिश्ते के  गाने “सरसों के तेलवा” सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। गाने के स्वर खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने दिया है।

गाने के फीचरिंग में आकांक्षा पूरी नजर आ रही है, जिसके पतली कमर पर खेसारी लाल यादव हाथ फेरते है जिससे मस्त मगन हो जाती है। 4 मिनट 18 सेकंड के सॉन्ग के गाने और वीडियो इतने आकर्षक है कि नजरे हट नहीं रही है। यही वजह है कि फैंस सोशल मीडिया पर खूब देख रहे है।

महज दो वीक के अंदर 20 मिलियन से ज्यादा व्यू भोजपुरी के इस गाने की पॉपुलरिटी को दिखाया है। दर्शकों के कमेंट का बाढ़ उठा दिख रहा है कुछ ने बताया है कि इस स्टेट में वायरल हो रहे है कुछ फैंस ने इसके फिल्म से ज्यादा गाने की तारीफ करते थक नहीं रहे है।.

मुख्य कलाकर में खेसारी लाल यादव आकांक्षा पूरी, रति पांडे, समर्थ चतुर्वेदी विनोद मिश्रा जैसे भोजपुरी के बड़े कलाकार फिल्मों में नजर आते दिख रहे है। वही गाने की बात करे तो कृष्ण बेदर्दी और आदर्श सिंह ने म्यूजिक दिया है लिरिक्स शुभ दयाल सोरा ने लिखा है।

इन्हें भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव का नया गाना शाम है धुआं धुआं रिलीज होने वाला है जिसमें खेसारी लाल लीड रोल में नजर आने वाले है।

 

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment