Bhojpuri Song:त्रिमूर्ति के बैनर तले जात अलगे बा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों बटोर रही है। गाने के स्वर में मुकुल सिंह व शिल्पी राज है । लिरिक्स मधु अभिषेक म्यूजिक गुलाम अली ने दिया है। मिक्स एंड मास्टर राजानी राजा, प्रोड्यूसर कुमार आलम है।
गाने की फीचरिंग की बात करे तो कॉमेडियन, एक्टर डांसर, सोशल मीडिया इनफ्लूसंसर मनी मेराज और बन्नू डी ग्रेंट नजर आ रहा है। किसकी वजह से गाने सुपर सुपर हिट साबित हो रहा है।
चंद दिनों के अंदर गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है,2 मिलियन से अधिक बार देखा जा रहा है लाखों लाइक और कमेंट देखने को मिल रहे।
इन्हें भी पढ़ें: Bhojpuri Song: दुपट्टा मल मल के जल्द ही देगी दस्तक