Bhojpuri Song: दुपट्टा मल मल के गाने का फर्स्ट लुक हुआ जारी जिसमें नीलकमल सिंह और शिल्पीराज आवाज देंगे। गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, म्यूजिक शुभम राज ने दिया है व डायरेक्टर विभांशु तिवारी है।
पोस्टर में नीलकमल सिंह खुशबसूरत एक्ट्रेस आस्था सिंह के सादे पल्लू को पकड़े नजर आ रहे है। गाने के खूबसूरती को देखते है। गाने की रिलीज की रिलीज की बात की जाए तो 26 मई को रिलीज होगी।
View this post on Instagram
फैंस का प्यार काफी मिल रहा है प्रशंसकों ने गाने के आने से पहले लाखों व्यूज और लाखों लाइक करते नजर आ रहे है।
इन्हें भी पढ़ें:Bhojpuri Song:I love u पालनी हुआ आउट खेसारी लाल और पवन सिंह के गाने से भी बेहतर