Bhojpuri Song:भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर नया इतिहास रचा है “दिलवा ले गइले राजा” यूट्यूब पर 400 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। निरहुआ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गाने के रिलीज के बाद दर्शकों के दिलों पर राज किया है।
एल्बम “दिलवा ले गइले राजा” बेहतरीन टाइटल ट्रैक है जिसे शिल्पी राज ने मधुर आवाज दिया है अपने शानदार और मधुर आवाज के कारण दर्शको को दीवाना बना है।
वही गाने के फीचरिंग की बात करे तो भोजपुरी के सनसनी एक्ट्रेस नीलम गिरी जबरदस्त एक्सप्रेशन और मूव्स से प्रशंसकों का ध्यान अपने और खींचा है। वही गाने के कोरियोग्राफी की बात करी जाए तो एम.के. गुप्ता “जॉय” (मनोज) ने किया है।
इन्हें भी पढ़ें:Bjojpuri Film: सीता का वनवास का फर्स्ट लुक हुआ जारी,