Bhojpuri Song: भैंस चरवा रे भैंस चरवा हुआ रिलीज जानिए फैंस का रिएक्शन

BB Fitoor Rar

काजल रघुवानी अभिनीत “भैंस चरवा रे भैंस चरवा” का गाना जारी हो चुका है। गाने के स्वर सुमित सिंह चंद्रवंशी और शिल्पीराज ने दिया है। लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है म्यूजिक कन्हैया सिंह ने दिया है।.इससे पहले लियो म्यूजिक पर लाइका न चाही डिफेंडर वाला गाने को लेकर फैंस के बीच काफी बवाल मचा था,कुछ फैंस द्वारा लिखा जा रहा है गाने किसी विशेष व्यक्ति को टारगेट करके फिल्माया गया है। कुछ फैंस ने स्पष्ट शब्दों में लिखा है यह गाना ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल को लेकर फिल्माया गया है।

फैंस ने लिखा है,

 किस किस को लगता है ये गाने सिर्फ और सिर्फ खेसारी लाल के लिए फिल्माया गया है।

खेसारी लाल की वजह से कौन कौन ये सॉन्ग सुन रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:Bhojpuri Song:”जात अलगे बा” सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों बटोर रही है आखिर क्या है इस गाने के अंदर

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment