काजल रघुवानी अभिनीत “भैंस चरवा रे भैंस चरवा” का गाना जारी हो चुका है। गाने के स्वर सुमित सिंह चंद्रवंशी और शिल्पीराज ने दिया है। लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है म्यूजिक कन्हैया सिंह ने दिया है।.इससे पहले लियो म्यूजिक पर लाइका न चाही डिफेंडर वाला गाने को लेकर फैंस के बीच काफी बवाल मचा था,कुछ फैंस द्वारा लिखा जा रहा है गाने किसी विशेष व्यक्ति को टारगेट करके फिल्माया गया है। कुछ फैंस ने स्पष्ट शब्दों में लिखा है यह गाना ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल को लेकर फिल्माया गया है।
फैंस ने लिखा है,
किस किस को लगता है ये गाने सिर्फ और सिर्फ खेसारी लाल के लिए फिल्माया गया है।
खेसारी लाल की वजह से कौन कौन ये सॉन्ग सुन रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:Bhojpuri Song:”जात अलगे बा” सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों बटोर रही है आखिर क्या है इस गाने के अंदर