हाल ही में सोशल मीडिया पर ससुराल गेंदा फूल का ट्रेलर रिलीज हुआ, इसके निर्माता रौशन सिंह है जोकि नई फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है, जो मनोरंजन, संस्कृति और कहानी के स्तर पर कुछ नया और खास लेकर आ रही है।
फिल्म के कलाकार
इस फिल्म में कई प्रतिभाशाली और लोकप्रिय चेहरे नजर आएंगे, जिनमें रितेश उपाध्याय, ऋचा दीक्षित, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, सोनिया मिश्रा, पूजा ठाकुर, शिल्पी राघवानी, जया पांडेय, साहिल सिद्दीकी, सोनू पांडेय, दीप्ति तिवारी, रिंकू आयुषी, अविनाश पांडेय, संजीव मिश्रा, सुजीत सार्थक, नूर अहमद, संगीता सिंह, आशीष यादव, दिवाकर श्रीवास्तव, बृजभूषण, खुशबू यादव, अंशु तिवारी, अंचल तिवारी, कौशल शर्मा, आशु राय, सौर्य पाठक और प्रभात लहरी जैसे कलाकार नजर आने वाला है।
फिल्म के ट्रेलर
सोशल मीडिया पर हाल ही में 3 मिनट 30 सेकंड का ट्रेलर रिलीज हुआ। कहानी फैमिली ड्रामा कॉमेडी पर आधारित है प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।.
निर्देशन और लेखन की मजबूत टीम
इस फिल्म का निर्देशन किया है संजय श्रीवास्तव ने, जो अपने काम में नएपन और सादगी के लिए जाने जाते हैं। वहीं सह-निर्माता के रूप में शार्मिला आर. सिंह का सहयोग रहा है। फिल्म की कहानी को लिखा है अमित झा ने, जिनकी लेखनी सच्चाई और भावनाओं से भरपूर होती है।
फिल्म के गाने
फिल्म का संगीत तैयार किया है ओम झा और संतोष पुरी ने। गीतों के बोल लिखे हैं प्यारे लाल यादव, राकेश निराला, धर्म हिंदुस्तानी, शेखर मधुर और संतोष पुरी ने।
इन्हें भी पढ़ें:Bhojpuri film: सास बहु की हेरा फेरी का फर्स्ट लुक हुआ जाती।