श्री अध्या इंटरटेनमेंट के बैनर तले सास बहु की हेराफेरी का फर्स्ट लुक इंटरटेन रंगीला के ऑफिशल सोशल अकाउंट जारी किया गया है। फिल्म के निर्माता विनय सिंह, मंजुल ठाकुर है, निर्देशक मंजुल ठाकुर है।
फर्स्ट लुक में 3 महिला को दिखाया गया है जोकि हाथ में हथियार थामे है, काले वस्त्र माथे पर डाकू के समान पगड़ी बड़े हुआ नजर आ रही है। यह फिल्म महिला के भूमिका को अनोखे तरीके से पेश करने की योजना मेकर्स ने बनाया है, भोजपुरी के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है आखिर क्या होगा फिल्म में टाइटल कुछ और पोस्टर में कुछ और नजर आ रहे है।
स्टारकास्ट की ऑफिशल घोषणा मेकर्स ने नहीं किया है, अन्य कलाकार की बात करे तो फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी, संगीत ओम झा होंगे, गीत अरविंद और प्यारे लाल ने लिखा है, छायांकन सुनील अहीर ने किया है अन्य प्रमुख कलाकार शामिल है।
इन्हें भी पढ़ें:Bhojpuri film: संजय पांडे अभिनीत फिल्म मकान की शूटिंग जल्द की जाएगी।