Bhojpuri film: Saas Bahu Yamraj (सास बहू यमराज) को शूटिंग शुरू हो चुकी है फैंस उत्साहित।

BB Fitoor Rar

Bhojpuri Film: हाल ही में भोजपुरी फिल्म में आम्रपाली दुबे अभिनीत फिल्म सास बहू यमराज (Saas Bahu Yamraj )की शूटिंग चालू हो चुकी है। फिल्म में आम्रपाली मुख्य किरदार में नजर आएगी। फिल्म फैमिली ड्रामा के इर्द गिर्द घूमने वाली है, एक नए ट्विस्ट के साथ जोरदार धक्का मेकर्स द्वारा लाने की तैयारी में है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शूटिंग में बारिश की वजह से रूकावटे आई है लेकिन मेकर्स ने हार नहीं माना है, अनुमान है की अगस्त के पहले सप्ताह तक फिल्म शूटिंग कर ली जाएगी।.

फिल्म का निर्माण SRK Music के बैनर तले किया जा रहा है, फिल्म के निर्माता रोशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह, डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव है। हालाकि की मेकर्स ने अन्य कलाकार की जानकारी नही दिया है लेकिन जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ेगी जानकारी दिया जाएगा।

इन्हे भी पढ़े:

Akshara singh इतराई अपने सैया जी के विधायक वाले जलवों पर

Shweta Sharma Traditional Photos: स्वेता शर्मा का यह फोटोस देखकर आप भी कहेंगे अरे वाह

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment