भोजपुरी फिल्म ‘गॉडफादर’: का ट्रेलर हुआ आउट प्रशंसकों ने कहा अरे वाह !

BB Fitoor Rar

भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रहा है। तकनीशियन फिल्म फैक्टरी के बैनर तले बन रहे फिल्म ‘गॉडफादर’ जल्द ही सिनेमा घरों में धमाल मचाने को तैयार है।

फिल्म के स्टारकास्ट

फिल्म के मुख्य किरदार में खेसारी लाल यादव होंगे इनके साथ साथ यामिनी सिंह, आस्था सिंह, संजय पांडे, विनोद मिश्रा,जे.नीलम, निशा तिवारी और सुबोध सेठ जैसे दमदार कलाकारों की टोली है। जो इस फिल्म को एक अलग मुकाम तक ले जाएगी।

फिल्म के ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर जबरदस्त सिनेमैटिक अनुभव देता नजर आ रहा है, जिसमें खेसारी लाल के डबल रोल की कहानी है। नालायक बेटे से तंग आकर घर से निकल जाते है। गुंडों की डुलाई साउथ इंडियन स्टाइल में करते नजर आते खेसारी के डबल रोल जबरदस्त दिखता है। इसके अलावा फिल्म के निर्माता पराग पाटिल, राकेश रोशन सिंह और सुबोध सेठ ने निर्माता के रूप में इसे मूर्त रूप दिया है.

 

इन्हें भी पढ़ें:“हम है जेठानी में” क्या होगा रानी और आयाज की केमेस्ट्री

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment