Bhojpuri Film: बबूल की दुआएं की शूटिंग शुरुआत हो चुकी है।

BB Fitoor Rar

आगामी फिल्म बाबुल की दुआएं की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें मुख्य फीमेल किरदार में होंगे काजल यादव। फिल्म के निर्माता  धीरेंद्र सिंह, संदीप कुमार का और कुणाल तिवारी व फिल्म के डायरेक्टर अजय कुमार झा होंगे।

हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से काजल यादव फिल्म शूटिंग जोरशोर से चल रही है जानकारी दी है। स्टारकास्ट को लेकर मेकर्स ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है लेकिन पोस्ट में माया यादव भी नजर आ रही है, जोकि मां की भूमिका निभाने जा रही है।

कहा जा रहा है कि फिल्म बेहद मार्मिक होने वाला है एक लड़की के लिए अपने घर छोड़ कर दूसरे घर जाना कैसा बीतता है एक लड़की पर वो सब इस फिल्म के द्वारा दिखाया जा सकेगा।

उन्हें भी पढ़ें: Mere Husband ki Shadi hai: दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, काजल रघुवानी

विद्यापीठ में हो रही हंगामा क्या होगा जब नायक और खलनायक आपस में भिड़ेंगे।

 

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment