वेव म्यूजिक प्रजेंट “अंदाज” का ट्रेलर जारी हुआ,इस दशहरे खेसारी लाल के दिखेंगे जलवे। निर्माता लोकेश मिश्रा निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने फिल्माया है।
खेसारी लाल जबरदस्त स्टाइल में नजर आ रहे है,पोस्टर से अनुभव लगाया जा सकता ही की जुल्म के खिलाफ खेसारी लाल लड़ेगे। अत्याचार को मिटाने के कोई कसर नही छोड़ेगा। खबर आ रही है की इस दशहरे के अवसर पर खेसारी लाल के बॉक्स ऑफिस पर जलवे रहेगे।
गाने के संगीत छोटे बाबा व आर्या शर्मा ने दिया है,गीत कृष्ण बेदर्दी और छोटू यादव, विजय चौहान, कैलाश राज ने लिखा है। छायाअंकन आर आर प्रिंस, संकलन दीपक जउल, नृत्य संजय कोर्बे,कथा सतीश गिरी।
इन्हे भी पढ़े:
भोजपुरिया कलाकार द्वारा “दुर्गा पूजा” के अवसर पर बेहतरीन गाने।
“बेटी हो तो ऐसी” परिवार और गांव के विरोध करने के बावजूद बहने निकल ली पीसीएस
मानी मेराज अभिनित फिल्म वेलकम का जबरदस्त “सॉन्ग एगो चुम्मा उधर दs” रिलीज होने जा रहा है।