फैशन आइकॉन अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों के नामचीन अभिनेत्री है, उन्होंने अपनी प्रतिभा से भोजपुरी फिल्मों के लाखो दर्शकों के दिल में जगह बनाई है । भोजपुरी सिनेमा में एक से बडकर एक सुपर सॉन्ग और हिट फिल्में देती आ रही है । अक्षरा सिंह के फैंस के लिए उनसे जुड़ी कही अनसुनी बातो को जानते है ।
दोस्तो आपको बता दे की अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 मुंबई में हुआ और अपनी पढ़ाई लिखाई वही से की । बचपन से ही सेलेक्टिव रही है और अच्छे कपड़े, सज धज के रहना उसे काफी पसंद रहा है ।
अक्षरा सिंह का परिवार
अक्षरा के ही तरह उनके माता पिता एक्ट्रेस है सोशल मीडिया पर कभी सक्रिय रहती है आपको बता दू की उनके पिता का नाम विपिन सिंह और माता का नाम नीलिमा सिंह जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे है।
अक्षरा सिंह के रियल और रील लाइफ दोनो काफी शुर्खियो में रही है आपको बता दू की पवन सिंह और अक्षरा के निजी संबंध किसी से छुपा नहीं है ।
शब्द कहा से लाऊँ इस क्षण को व्यक्त करने के लिए 😭🙏🚩#रामसबकेहैं @JagadguruJi #jaishreeram #jagatgururambhadracharyaji #ramsabkehain #aksharasingh pic.twitter.com/sa06ir6DXQ
— AKSHARA SINGH (@AKSHARASINGH1) January 21, 2024
अक्षरा सिंह के फैमिली
उनके माता पिता पटना ,बिहार के रहने वाले है लेकिन अक्षरा को बचपन से पढ़ाई के साथ एक्टिंग करना पसंद था, उसने बचपन से ही थिएटर में काम करना जारी रखा । बाद में उनके रुचि को ध्यान में रखते हुए उनके माता पिता मुंबई में बस गए । आगे की पढ़ाई अक्षरा ने मुंबई में ही की ,मुंबई यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की फिर उसने अपना करियर की शुरुआत एक्टिंग से की ।
अक्षरा सिंह का फिल्मी कैरियर
अक्षरा सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 में रवि किशन सत्यमेव जयते में की थी । फिर उनका करवा बनता गया 2011 में पारिवारिक नाटक प्राण जाए पर वचन न जाए में नजर आई। 2012 में सौगंध गंगा मैया की लैला के रूप में नजर आई फिर 2013 में दिलेर सुपर हिट फिल्म में नजर आई उसके बाद साथिया सत्य ,तबदला, धरकन जैसे फिल्मों ने उनके काफी पापुलर बनाया । वर्तमान में सिंगर डांसर तथा एक्टर भोजपुरी में एक मशहूर फैशन आइकॉन के रूप में जानी जाती है।
अक्षरा सिंह की संपत्ति कितनी है।
अक्षरा सिंह काफी मेहनती और लगनशील एक्ट्रेस रही है उनका संपति मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 60 से 70 करोड़ हो सकती है अपने है एपिसोड के लिए 5 – 6 लाख लेती है ।
अपने मेहनत से उन्हे 2018 में दादा साहेब फाल्के सहित कई अन्य पुरुस्कार जीती है तथा उन्हें राची के एक कार्यकर्म में “सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय गायिका” का खिताब भी मिला चुका है ।
इन्हे भी पढ़े
शुरूआती करियर टी वी सीरियल से कैसे बनी भोजपुरी के सबसे फेमस एक्ट्रेस – आम्रपाली दुबे।
टीआरपी क्वीन अंजना सिंह ने कहा ऐसी फिल्में आजतक नहीं की जानिए क्या कहा एक्ट्रेस ने।