अतुल सभरवाल के निर्देशन में बनी फिल्म बर्लिन का ट्रेलर जारी किया गया। फिल्म ट्रिलर ड्रामा इंटरनेशनल पॉलिटिक्स पर आधारित होने वाली है।
यूपी की जय मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बर्लिन एक अशोक कुमार नाम के व्यक्ति बहरा होने के साथ विदेशी इंटेलिजेंस के लिए काम करता है। भारतीय इंटेलिजेंस के कई लोग गायब हो जाते है एक खास शाजिस के तहत भारत के खिलाफ क्या षड्यंत्र रचा जा रहा है । इसी पॉलिटिकल ड्रामा सस्पेंस पर कहानी के घुमाया जाने वाला है।..
फिल्म में मुख्य किरदार की बात करे तो अपरशक्ति खुराना साइन एक्सपर्ट के किरदार में नजर आते है अशोक कुमार के इशारे को डिकोड करते है। पुश्किन वर्मा जो की अशोक कुमार की भूमिका में रसियन गवर्मेंट के लिए काम करता है। इसके अलावा राहुल बोस जगदीश सोंधी के किरदार में नजर आते है।
हाल ही में ट्रेलर आउट होने के बाद मेकर्स इस फिल्म को जी5 पर 13 सितंबर 2024 को प्रीमियर करने की घोषणा कर चुकी है।
इन्हे भी पढ़े:
“टॉप 5 हिंदी” मूवी नेट कलेक्शन, जानिए इस लिस्ट में कौन फिल्मे शामिल है।
“स्त्री 2” सबको अकेले पटक दिया “खेल खेल में” और “थांगलान” को पिला दिया पानी। जानिए 12वे दिन की कमाई
कार्तिक आर्यन ने दिया ऐसा झटका, अक्षय की नही होगी वापसी “भूलभुलाया 3”