हाल ही में बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड फिल्म “बैलरिना जॉन विक” मेकर्स द्वारा ट्रेलर जारी किया गया। जो एक युवा बैलरिना की कहानी पर आधारित फिल्म होने जा रही है। इसके डायरेक्टर लेन वाइसमैन, राइटर शाय हैटन और डेरेक कोलस्टार है,जिसने इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी लिखी है।
फिल्म की कहानी की एक लड़की बैलरिना की है जो एक प्रशिक्षित हत्यारी है, जो अपने परिवार के लिए बदला लेने के लिए निकल पड़ती है। इसी के इर्द गिर्द कहानी घूमती है,एक्शन, थ्रिलर का कमाल का मिश्रण है फिल्म को रोमांचक बना देती है।
मुख्य किरदार के Ana De Armas है जो अपने माता पिता के मौत का बदला लेने के लिए निकल पड़ती है। दूसरे मुख्य किरदार में Keanu Reeves है, तीसरे मुख्य किरदार में Catalina Sandino है इसके अलावा और मुख्य पत्र में Norman Reedus, Ian McShane, Lance Reddick जैसे महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।..
इस हॉलीवुड फिल्म के ट्रेलर को दर्शको द्वारा पॉजिटिव रिस्पोंस मिल रहा है। यूटयूब सोशल मीडिया पर इंटरटेनमेंट कैटेगरी में 9वे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। अब फिल्म की रिलीज डेट की बात करे तो एक लंबे समय का इंतजार करना पड़ सकता है, मेकर्स ने इसे 6 जून 2025 को रिलीज करने की योजना बना रखा है।
इन्हे भी पढ़े:
“Red One” की दूसरी ट्रेलर जारी हुआ, फैटेसी एडवेंचर का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है।
हॉलिवुड फिल्म “Small Things Like These” हुआ आउट ।
“Alien:Romulus” 2024 के बड़े रियल उभर कर सामने आया बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ा।