टाइगर श्रॉफ अभिनीत फ्रेंचाइची फिल्म बाघी का अलगा किस्त “बाघी 4” का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला होंगे और निर्देशक A हर्षा होंगे।
टाइगर श्रॉफ और बाघी सीरीज के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आया है, बाघी 4 का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ छोटे बाल और खून से लतपत हाथ में एक बड़ी सी बोतल लिए नजर आते देखते है। इसके पिछले किस्त की तरह ही मार धार एक्शन से भरपूर कहानी पर आधारित होने वाला है।
बाघी 4 के निर्देशक A हर्षा कन्नड़ फिल्मों में काफी बेहतरीन फिल्में दे चुके है, जिसमे मशहूर फिल्मों में से भाजरंगी, भीमा वेदा शामिल है। फैंस को काफी उम्मीदें है कि बागी 4 के लिए अनुभवी और नया कुछ करने वाले डायरेक्टर में से एक मिल रहा है।
टाइगर श्रॉफ अभिनीत फ्रेंचाइची बाघी की शुरुआत 2016 में किया गया था जो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय साबित हुआ और बॉक्स ऑफिस पर तवाहि कलेक्शन करने में सफल रहा,टाइगर श्रॉफ को नई पहचान बनाने में कामयाबी मिली, इसके बाद बाघी 2 2018 में रिलीज हुआ रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया फिर मेकर्स ने देर न करते हुए 2020 में बाघी 3 लाया अब इसकी चौथी किस्त को मेकर्स द्वारा 5 साल बाद 2025 में लाने की तैयारी में जुट गए है।
इन्हे भी पढ़े:
“बंदिश बैंडिट्स” के नया सीजन का पहला गाना “घर आ माही” सोशल मीडिया पर तबाही मचाने में कामयाब
राकेश रौशन निर्देशक सुपर डुपर हिट “कारण अर्जुन” फिल्म एक बार से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रहा है।
छावा के बाद अभिनेता “विक्की कौशल” एक और बड़ी महाकाव्य आधारित फिल्मों में काम करेंगे।