निर्देशक अजीत सिंह के निर्देशन में नई फिल्म “बड़की सखी- छोटकी सखी” की शूटिंग शुरू होने जा रही है, मेकर्स ने इसकी जानकारी “एक्चुअल मूवीज” इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा फैंस से साझा की।
मेकर्स की बताई गई जानकारी के अनुसार इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और अविनाश रोहरा है। “बड़की सखी- छोटकी सखी” में म्यूजिक ओम झा द्वारा दिया जाएगा ।
फिल्म की कास्ट की बात करे तो कामिनी सिंह, काजल यादव, अयाज खान, अनूप अरोरा, गोपाल चौहान, भूपेंद्र सिंह, रूपा जी, रिंकू आयुषी सोनाली मिश्रा का नाम सामने आया है।
इन्हें भी पढ़ें :
राजा जी के तुरल : जानिए कौन से स्टार थिरकते दिखे आस्था सिंह के साथ
वायरल सॉन्ग “रानो बम्बई की रानो” पर थिरकती नजर आई पूजा।
पैसे बाली बहु का ट्रेलर हुआ रिलीज संचिता बनर्जी कैसे आ जाती है गांव के लड़के के प्यार में।