“tserieshmaarbhojpuri” के साथ इस बार अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ एल्बम सॉन्ग रिलीज कर रहें है, वैसे तो “tserieshmaarbhojpuri” हर बार एक नई और धमाकेदार प्रस्तुति करता है इसमें कोई शक नहीं है, और उसकी इसी अलग और बेहतरीन प्रस्तुति के कारण ही इनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है।
एल्बम सॉन्ग ‘थर्मामीटर’ के जबर्दस्त ट्रेडिंग जाने के बाद “tserieshmaarbhojpuri” ने अब एक और नए एल्बम सॉन्ग “शेरवानी” का पोस्टर रिलीज किया है।
बात अगर इस नए एल्बम “शेरवानी” की करे तो “tserieshmaarbhojpui” ने आज ही एक और नए पोस्टर के साथ अरविन्द अकेला कल्लू’ और ‘सपना चौहान’ के इस एल्बम सॉन्ग में उपस्थिति की घोषणा की है, गाने का पोस्टर देखकर लगता है कि ये भी ‘थर्मामीटर’ की तरह ही ट्रेडिंग और वायरल होगा और जब ‘अरविंद अकेला कल्लू’ जैसे कलाकार हो तो एल्बम का वायरल होना तो बनता है।
एल्बम सॉन्ग में अरविन्द अकेला कल्लू’ और सपना चौहान मुख्य कलाकार के रूप में नजर आएंगे, साथ ही इसे ‘अरविंद अकेला’ और ‘शिल्पी राज’ ने आवाज दी है और इसकी लिरिक्स ‘आशुतोष तिवारी’ ने लिखी है, एल्बम को म्यूजिक ‘प्रियांशु सिंह’ ने दिया है।
View this post on Instagram
“शेरवानी” एल्बम सॉन्ग का निर्देशन बिभांशु तिवारी कर रहे है। मेकर्स द्वारा एल्बम की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है, रिलीज की तारीख टीजर के साथ सामने आने की संभावना है।
इन्हें भी पढ़ें :
प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ के कौन से वायरल गाने का आ रहा है पार्ट 2, जानिए
Bhojpuri Song:अरे माई का फर्स्ट लुक हुआ जारी जल्द ही देगी दस्तक
अभिनेत्री ‘संजना पाण्डेय’ बनी, “कलेक्टर साहिबा”