“ARM” का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया है, तीन पीढ़ियों को कहानी जबरदस्त एक्शन के साथ

BB Fitoor Rar

उत्तरी केरल के 3 पीढ़ी पर आधारित हीरो 1900, 1950 और 1990 बनी फिल्म “ARM” का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसके  निर्माता Dr zacharisah  Thomas और निर्देशक जितिन लाल है ।

ट्रेलर काफी आकर्षक और पुरानी कहानी पर आधारित होने वाले है जिसमे एक दादी मां अपने पोते को उत्तरी केरल में नायकों की 3 पीढ़ी मनीयन, कुंजीकेली, और अजयन भूमि के खजाने की रक्षा करने की कहानी पर आधारित फिल्म है । फिल्म में जबरदस्त सीनेमेटिक बीएफएक्स का प्रयोग किया गया है,जो काफी मनमोहक प्रस्तुति रही है।..

इसमें मुख्य कलाकार Tavino Thomas मेल किरदार में नजर आने वाले है। इसके साथ ही एक्ट्रेस कृति शेट्टी, ऐश्वर्या राजेश, सुरभि लक्ष्मी, बासिल जोसेफ जैसे महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।

इन्हे भी पढ़े:

जूनियर एनटीआर अभिनित “Devra Part 1 Box Office Collection” तूफानी पारी

चिरंजीवी कोनिडेला को मिला “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड” का प्रमाण पत्र

फिल्म “कांगुवा” के इवेंट में सूर्या ने फैन वॉर को लेकर क्या कहा।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now