Archita Phukan Viral Video: बेबीडॉल आर्ची, का असल नाम अर्चिता फुकन है, असम की रहने वाली सनसनी रील्स क्रिएटर जो अनोखे फैशन स्टाइल, ग्लैमरस जैसे वीडियो डालकर तेजी से वायरल हो रही है। इसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 7.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
View this post on Instagram
‘Dame Un Grrr’ रील की धूम
अर्चिता इंस्टाग्राम रील “Dame Un Grrr” जोकि स्पेनिश गाने शानदार परफॉर्मेंस देकर रातोंरात वायरल हो गई है।आत्मविश्वास भरे अंदाज में वायरल वीडियो को 30 लाख से अधिक बार देखा गया।
क्या अर्चिता AI से बनी हैं?
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह सवाल उठाया कि बेबीडॉल आर्ची शायद एक वास्तविक इंसान नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाया गया किरदार हैं। हालांकि, इस दावे का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, और यह चर्चा अभी भी गर्म है।
इन्हे भी पढ़े:
Renu Choudhary Reels: रेणु चौधरी ब्लैक कलर के लहंगा चोली में देख कर दर्शक बोले गजब।