Archita Phukan Viral Video: अर्चिता के मुख्य आरोपी पकड़ा गया, जानिए पूरा मामला।

BB Fitoor Rar

Archita Pukham Viral Video: अर्चिता रातोरात सोशल मीडिया पर हाईएस्ट सर्च करने वाली बन गई, इसका मुख्य कारण एक साजिश के तहत उनके फोटोस और विडियो के Ai जेनरेटेड पेश किया गया । कई मामले में उन्हें अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ भी दिखाया गया। जिससे सोशल पर सर्च का बाढ़ आ गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्या है पूरा मामला

प्रतीम बोरा नाम के आदमी अर्चिता को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें वायरल करने में आरोप में स्थानीय पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है की अर्चिता के साथ पुराने संबंध रहे थे ब्रेकअप के बाद प्रतीम बोरा बदनाम करने के लिए ai जेनरेटेड वीडियो बनाकर फेक प्रोफाइल को अपडेट कर रहा था। अर्चिता के भाई के शिकायत पर पुलिस शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

अर्चिता अर्चिता फुकन के साथ ऐसा क्यों किया।

आरोपी के लैपटॉप और फोन को फोरेसिंक जांच के लिए भेजा गया है। जिनमे और आपत्तिजनक ai जेनरेटेड वीडियो और फोटो होने का अनुमान है। बौरा ने बताया कि अर्चिता से उनके पुराने रिश्ते थे दरार आने के बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया ।

इन्हे भी पढ़े

Archita Viral Video: अर्चिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर फिर हुआ वायरल

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment