काजल राघवानी अभिनीत फिल्म “अमीरों का दहेज” ट्रेलर हुआ आउट।

Rani Kumari

IVY के बैनर तले हाल ही एक जबरदस्त फिल्म रिलीज होने वाली है। इसका ऑफिशियल ट्रेलर  सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया इस फिल्म का टाइटल “अमीरों का दहेज” है इसके के निर्देशक मंजुल ठाकुर और लेखक सत्येंद्र सिंह है।

फिल्म के ट्रेलर

कलाकार के रूप मे अभिनेत्री काजल राघवानी नजर आएंगी और इस फिल्म में काजल राघवानी दहेज के विरोधी काम करती है और इस फिल्म में काजल राघवानी की शादी पुलिस से होती है लेकिन काजल राघवानी के पिता  अपने खुशी से दहेज देना चाहते हैं लेकिन काजल राघवानी दहेज के विरोधी कार्यक्रम करती है और आप मेरे ही शादी दहेज देंगें और उसके पति दहेज नहीं दीया है और शादी हो जाती है। शादी के बाद उसके ससुराल में कुछ समस्या आ जाती है !

जिसमें पैसे की जरूरत होती है तो काजल राघवानी कहती है कि में अपने पापा से पैसे मग कर पच्चीस लाख रुपए आप लोगों को दे दूंगी और फिर एक बार पति के काम के लिए अपने  पापा से पचहत्तर लाख रुपए मंगती हैं। बाद में काजल राघवानी जो इसके साजिश के बारे में बात चला जाती है वह पैसा मंगाने से मना कर देती हैं जिस कारण उसके ससुराल वाले उसे जान से मार देते हैं तथा उसके पिता को मालूम चल जाती है वह पुलिस कंप्लेन कर देता हैं और इधर काजल राघवानी आत्मा बन कर उसके ससुराल वाले को डरती है।

अमीरों का दहेज के स्टारकास्ट

फिल्म के कलाकार की बात करे तो काजल राघवानी , कुणाल तिवारी , अमित शुक्ला, मेहनाज़ श्रॉफ , प्रकाश जैस , रम्भा साहनी , श्रद्धा नवल रजनीश झांजी , सोनाली मिश्रा , श्वेता वर्मा अशोक गुप्ता , लाल धरी आदि अन्य मुख्य कलाकार शामिल है।

क्या है प्रशंसकों का रिएक्शन

प्रशंसकों का रिएक्शन काफी पॉजिटिव नजर आ रहे है। काजल राघवानी के फैंस और चाहने वाले बैक तो बैक फिल्मों को देखकर उन्हें शुभकामनाएं देते दिख रहा है। कुछ फैंस ने आगे आकर इतना कह दिया है कि फिल्म को ब्लॉकबस्तर होने से कोई नहीं रोक सकता है।

इन्हें भी पढ़ें: जातवा के दांतवा (Jatwa Ke Dantwa)” हुआ आउट देखते ही देखते हुआ ट्रेंड

Share This Article
Follow:
मैं B A कर चुकी हु ,मुझे बॉलीवुड फिल्में देखना अच्छा लगता है । बॉलीवुड में काफी रुचि है और जानकारी रखती हु, अपने जानकारी को आप सभी को अपडेट करती रहुंगी।
Leave a Comment