आज चारों तरफ यही चर्चा है कि अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे इन दोनों में से आखिर भोजपुरी की क्वीन कौन है? लेकिन यह बात किसी एक पल्ले पर जाकर ही समाप्त होगी कि इन दोनों में से सिर एक ही होगी भोजपुरी क्वीन।
Akshra Singh Vs Amrapali Dube
Akshra singh
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा जगत की बहुत बड़ी सुपरस्टार है जिनके बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से भी ताल्लुक है। यह बहुत बड़ी अदाकारा सिंगर सुपर स्टार है। यह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस है। यह सिर्फ अभिनेत्री ही नहीं बल्कि सिंगर भी है जिनके गाने के दर्शक दीवाने है। इनके इंस्टाग्राम पोस्ट से दर्शकों के बीच उत्साह का भाव उत्पन हो जाता है नई ग्लैमर लुक्स और नई डिजाइनिंग के प्रति दर्शकों का प्यार बारिश बनकर उनपर बरसता है। काफी दर्शकों का प्यार ने इन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का क्वीन बना दिया है क्योंकि यह सोशल प्लेटफॉर्म्स में सक्रिय और और अपने ग्लैमर लुक से दर्शकों हस्ततब्द कर देती है। भोजपुरी की क्वीन अगर किसी को कहा जा सकता है तो वो अक्षरा सिंह ही है।
Amarapali Dubey
आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री की अदाकार और लाजवाब एक्टिंग से सभी का होश उड़ा देने वाली अभिनेत्री है। इनके ज्यादातर फिल्में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ होते है और दर्शकों के इन दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी काफी पसंद भी की जाती है लेकिन अभिनेत्री सिर्फ फिल्मों में ही ज्यादातर काम करती है सोशल प्लेटफॉर्म्स पर इनकी मौजूदगी अक्षरा सिंह जैसी उच्च स्तर का नहीं है इसलिए आम्रपाली दुबे को भोजपुरी क्वीन का दर्ज नहीं मिल पाया है लेकिन भविष्य नहीं मिलेगा यह कहा नहीं जा सकता है क्योंकि दोनों अभिनेत्रियों के बीच में अभी टक्कर चल रहा है।
देखा जय तो दोनों अभिनेत्री समान स्थिति में ही है और द9नो अभिनेत्री सुंदर भी है लेकिन अभी लोग अक्षरा सिंह को ही क्वीन मान रहे है लेकिन अगर आम्रपाली दुबे को मौका मिलेगा तो शायद वो इस पद को ग्रहण कर सकती है। इन दोनों अभिनेत्रियों के फैंस के बीच टकराव की स्थिति वो कहते है उनकी एक्ट्रेस क्वीन है तो वो कहते है उनकी।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें:-
Jarin Khan और Pawan Singh को वीडियो शूट के दौरान मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।