‘Akshara Singh’ जल्द ही एल्बम सॉन्ग “उल्टी पाला मार के” में नजर आने वाली है, जिसे खुद ‘अक्षरा सिंह’ ने ही गाया है। “उल्टी पाला मार के” में ‘अक्षरा सिंह’ के साथ ‘Vishal singh’ भी नजर आने वाले है।
एल्बम सॉन्ग के पोस्टर में ‘अक्षरा सिंह’ पीले रंग की साड़ी और चश्मा लगाए हुए नजर आ रही है, जो कि एक अक्षरा को खूबसूरत के साथ साथ थोड़ा सा दबंगई लुक भी दे रहा है।
View this post on Instagram
एल्बम सॉन्ग की लिरिक्स ‘वरुण राज’ ने लिखी और म्यूजिक ‘विकी वोक्स’ दिया है। एल्बम सॉन्ग के निर्देशक और कोरियोग्राफर ‘एम के गुप्ता जॉय’ है।
इन्हें भी पढ़ें :
Bhojpuri song : आखिर ‘Pramod premi’ को किसका इंतजार है?
Bhojpuri song : Power star ‘Pawan Singh’ के एल्बम सॉन्ग “सुना ए राजा” का पोस्टर हुआ रिलीज