Akshara singh हाल फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘रुद्र शक्ति’ का प्रमोशन करती नजर आ रही है, फिल्म का टीजर और ट्रेलर लॉन्च होने के बाद अब फिल्म रिलीज की तैयारियां चल रही हैं।
फिल्म ‘रुद्र शक्ति’ में अक्षरा सिंह के साथ अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत भी नजर आने वाले है। विक्रांत रुद्र की और अक्षरा शक्ति की भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म पवित्र प्रेम की कहानी पर आधारित है जैसा कि विक्रांत और अक्षरा का फिल्म में नाम है रुद्र और शक्ति। रुद्र भगवान शंकर को कहा जाता है और शक्ति माता पार्वती को, इस फिल्म में भी इन दोनों का रिश्ता ऐसे ही पवित्र प्रेम को दिखाएगा जिसमें रुद्र और शक्ति अपने प्रेम के लिए भगवान शिव को आराध्य मानकर संघर्ष करते दिखेंगे और फिल्म रिलीज भी सावन में ही रही है। फिल्म में भी भगवान शिव की ओर जुड़ाव देखने को मिलेगा साथ ही रिलीज का वक्त भी सावन है जैसे हर तरफ बस शिव और शक्ति।
‘रुद्र शक्ति’ के निर्देशक निशांत सी शेखर और निर्माता सी बी सिंह व राजीव सिंह हैं। रुद्र शक्ति 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इन्हें भी पढ़ें :
Pradeep pandey की फिल्म ‘ओम’ के पोस्टर आए सामने, फिल्म कब होगी रिलीज जानिए
Psycho killer ने दस्तक दी भोजपुरी इंडस्ट्री में