हाल ही में जबरदस्त फिल्म रिलीज होने वाली हैं इस फिल्म का नाम अग्निसाक्षी है। इस फिल्म कलाकार प्रदीप पांडे चिंटू और अक्षरा सिंह,तनु श्री है यह फिल्म के निर्देशक राज कुमार पांडेय है
अग्नि साक्षी का ट्रेलर हुआ आउट
इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू अक्षरा सिंह,के पति होते है यह लोग बहुत अमीर होते हैं इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू के छोटे भाई की आंख खराब होता है जिस कारण उसका शादी नहीं होता है। फिर उसके भाभी के गांव मे एक गरीब लड़की होती है और वह तनु श्री होती है प्रदीप पांडे चिंटू का पिक देखा कर शादी उसका छोटा भाई से करा दिया जाता है बाद में तनु श्री को पता चला जाता है और इस कारण वह अक्षरा सिंह, को पैसा का घमंडी कहती है तनु श्री अपना पति चिंटू पांडे को मानती है जिस कारण अक्षरा सिंह, अपने पति चिंटू पांडे की शादी मन्दिर में तनु से करा दिया है!
अग्नि साक्षी के कलाकार
कलाकार प्रदीप पांडे चिंटू ,और अक्षरा सिंह ,तनु श्री ,राज सिंह, राजपूत, आकाश यादव,विपिन सिंह,ग्लोरी महानता,मनोज द्विवेदी, लाखन भारद्वाज पंडित,उदय श्रीवास्तव ,प्रिय पांडेय के के गोस्वामी , शकील मजीद, मंटू लाला,सुमित सिंह , श्रीनेत्रा ,आजीत मंडल,राहुल मिश्रा ,ओम साव जे नीलम तथा सुपर टैलेंटेड एक्टर संजय पांडे है।
इन्हें भी पढ़ें: बिन पिया डोली बिन पिया गवना फिल्म होगी रिलीज। फिल्म को देखकर फैंस अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे।