खेसारी लाल अभिनीत “अग्निपरीक्षा” का फर्स्ट लुक हुआ आउट जानिए प्रशसंकों ने क्या कहा।

BB Fitoor Rar

सुर म्यूजिक प्रेजेंट हाल ही में खेसारी लाल यादव अभिनीत फिल्म “अग्निपरीक्षा” का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इसके निर्माता सुरिंदर यादव और डॉयरेक्टर लाल बाबू पंडित होने जा रहे है। आइए जानते है ..

अग्निपरीक्षा का फर्स्ट लुक

खेसारी लाल यादव फर्स्ट लुक रूद्र अवतार में दिख रहे है, माथे पर खून के धब्बे, हाथ में काटा हुआ सिर कमजोर दिल वालो के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ब्लैक सॉर्ट में खेसारी लाल और उनके हाथ में आग के लपटे, फैंस के को काफी उत्साहित करते दिख रहे है। बैकग्राउंड में लड़की के साथ गुंडे जबरदस्ती करते नजर आ रहे है, कटा हुआ और उन्हीं का हो इस से अंदाजा लगाया जा सकता है।

Agnipariksha

फिल्म के कलाकार

मेकर्स ने फिल्म के मुख्य किरदार खेसारी लाल को छोड़ के अन्य कलाकार का जिक्र नहीं किया है। साउथ फिल्मों की तरह बड़ी बजट पर बनाने वाले फिल्म की जानकारी गुफ्त रखते है। इसके अलावा  गाने की बात करे तो संगीत कृष्ण बेदर्दी, आर्या शर्मा, प्रियांशु द्विवेदी व रोशन सिंह ने दिया है। गीत कृष्ण बेदर्दी, आशुतोष तिवारी, कुंदन प्रीत आदि अन्य कलाकारों ने दिया है।

फर्स्ट लुक पर क्या कहा फैंस ने

फैंस ने पोस्टर को देखकर बोले ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने वाली है। खेसारी लाल अलग अलग लुक के लिए जाने जाते है ऐसे में प्रशंसक उनके ये लुक देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

इन्हें भी पढ़ें: Bhojpuri Song:पवन सिंह का नया गाना रिलीज होते ही गए 2+ मिलियन व्यूस

 

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment