“अदिति राव हैदरी” और “सिद्धार्थ” आखिर में शादी के बंधन में बंध गए।

BB Fitoor Rar

फैमस बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी  अब विवाह के बंधन में बंध गई है। फैमिली और अपने नजदीक रिश्तेदारों उनके शादी में शरीक हुए। शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की है।

शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ, रूबी और सोने के गहने के साथ अदिति राव देखी वही एक्टर सिद्धार्थ व्हाइट कलर का साधारण कुर्ता और मैचिंग धोती पहने नजर आ रहे है।..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

आपके जानकारी के लिए बता दे की अदिति राव और सिद्धार्थ पहले भी सगाई के दौरान घोषणा करी थी लेकिन शादी गुप चुप तरीके से करके फैंस को चौका दिया। 2021 में “महासमुद्र” के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे तब से दोनो में प्यार हो गया बात शादी तक पहुंच गई आखिरकार दोनो ने सात जन्मों के बंधन में बंध गए।

इन्हे भी पढ़े:

“द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो सीजन 2” का ट्रेलर रिलीज किया गया है जानिए कलाकार।

Box Office: स्त्री 2 का 5वे वीकेंड पर सबसे बड़ा जलवा बरकरार।

इस दिवाली “सिंघम अगेन”के साथ रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ भी लायेंगे एक्शन का धमाका फिल्में।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now