भोजपुरी फ़िल्म में अपने अभिनय और गायकी से जिसने सभी का दिल जीता है और फिर राजनीति में जिन्होने अपना लोहा मानवाया उनके चाहने वाले अनेकों है । आइए जानते है मनोज तिवारी जी की लाइफ स्टाइल नेट वर्थ आदि..
मनोज तिवारी की नेट वर्थ
फिल्म अभिनेता और राजनेता मनोज तिवारी के आय का अनुमान लगाना आम लोगो की बस की बात नही है , इसलिए मीडिया न्यूज के अनुसार तिवारी जी की कुल संपत्ति लगभग 26 करोड़ का मालिक है। मनोज तिवारी के पास एक ऑडी, टोयटा इनोवा, फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज अन्य महंगे गाडियां है । इनके दिल्ली ,बिहार में खूबसूरत लक्जरी बंगला।
पाँच महीने बाद अपनी बेटी को मिला.. … 😊 pic.twitter.com/aeffM4Md4A
— Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) August 9, 2020
मनोज तिवारी के आय के साधन
फिल्म अभिनय
अभिनेता मनोज तिवारी अपने अभिनय और गायकी से हिंदी भाषी लोगो के दिल पर राज करता आया है। एक समय में मनोज तिवारी अपने गायिकी से काफी लोगप्रिय घर घर में उनके गाने बजाया जाता था । अभिनय और गायिकी से अधिकतम आय साधन है ।
टीवी कार्यक्रम और सीरियल
मनोज तिवारी जी फिल्मी गाने और अभिनय के साथ टीवी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए है । आपको बता दू की मनोज तिवारी ने भोजपुरी इंडस्ट्री से पहले टीवी सीरियल के काम कर चुके है एक अलग पहचान बनाने में कामयाब भी होए
ब्रांड के विज्ञापन
बड़ी बड़ी कंपनिया दिग्गजों को अपने प्रोडक्ट के प्रोमोशन के लिए विज्ञापन करते है । मनोज तिवारी हिंदी भाषी लोगो में पकड़ होने के कारण विज्ञापन के रूप में इनकम के सोर्स है ।
मनोज तिवारी की राजनीति कैरियर
इन सब के बाबजूद वे एक नेक दिल इंसान है, जन साधारण के लिए उन्होंने अभिनय से राजनीति में कदम रखा । सपा की और से उन्होंने ने राजनीति में भारी भरकम कदम रखा लेकिन भाजपा के उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ से हार गए । लेकिन उन्होंने ने राजनीति नही छोड़ी देश प्रेम जन साधारण के सेवा के लिए तत्पर 2014 के आम चुनाव में भाजपा की और से उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए । उनकी राजनीति कैरियर लोगो के भलाई के लिए सरमपित है ।
इन्हे भी पढ़े
किसने किया पवन सिंह को बदनाम आखिर कौन है वो? जानिए पूरा मामला।
नील कमल सिंह और शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना जो रिलीज़ होते हि हुआ वायरल।
प्रमोद प्रेमी का न्या भोजपुरी गाना हुआ रिलीज़ जानिए कौन सा गाना है।